वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे के उपलक्ष्य में बंगाल सफारी में कॉलेज के छात्रों को लेकर सेमीनार का आयोजन

सिलीगुड़ी, 3 मार्च (नि.सं.)। विश्व से बहुत से जीव जंतु धीरे-धीरे विलुप्त होते जा रहे है। पर्यावरण नष्ट हो रहा है। इसलिए पर्यावरण के साथ जीव जंतु को बचाने के लिए वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे के अवसर पर बंगाल सफारी प्रबंधन की तरफ से पार्क में एक सेमीनार का आयोजन किया गया।


इस सेमीनार में सिलीगुड़ी कॉलेज के एनएसएस( यूनिट-2) के छात्रों को शामिल किया गया।बंगाल सफारी पार्क में आयोजित वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे सेमीनार में ” Recovering key species for ecosystem restoration” चर्चा का विषय था। जिसमें आज कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों ने कॉलेज छात्रों को संबोधित करने के साथ पर्यावरण और जीव जंतु बचाने के लिए जागरूक किया।

उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में लुप्त हो रही वनस्पतियों और जीव-जंतुओं की प्रजाति को बचाने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रति वर्ष 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस यानी वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे मनाया जाता है। इस मौके पर “WBFS, Assistant Director of NBWAP” अनुराधा राई ने कहा कि आज का कार्यक्रम में ढेरों छात्रों ने हिस्सा लिया, जो पूरी तरफ सफल रहा। कार्यक्रम में विलुप्त होते जा रहे जीव जंतु को बचाने के लिए छात्रों को जागरूक किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *