युवकों ने फूलबाड़ी तीस्ता कैनल में छलांग लगाने वाली युवती की बचाई जान, स्वयंसेवी संस्था ने युवकों किया सम्मानित

राजगंज, 23 अगस्त (नि.सं.)। फूलबाड़ी तीस्ता कैनल में छलांग लगाने वाली युवती की जान कुछ युवकों ने बचाई थी। उन युवकों को आज सिलीगुड़ी के एक स्वयंसेवी संस्था की ओर से संबर्द्धना दी गई।


बताया गया है कि आज सिलीगुड़ी के भक्तिनगर श्रद्धा वेलफेयर सोसायटी द्वारा फूलबाड़ी के बापी विश्वास, आशीष बैरागी, राजेश मंडल, आनंद, विपुल व वासुदेव नामक छह युवकों को खादा, फूल व मिठाई देकर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि सोमवार रात को फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत श्रीनगर कॉलोनी की एक युवती ने प्रेमी द्वारा धोखा मिलने पर तीस्ता कैनल में छलांग लगा दी थी। इसके बाद फूलबाड़ी मर्डरमोड़ इलाके के तीस्ता कैनल में कुछ युवकों ने युवती को बहते हुए देखा था। जिसके बाद इलाके के युवकों ने तीस्ता कैनल में उतरकर युवती को बरामद कर फूलबाड़ी के एक निजी अस्पताल में ले गए थे।


इस संबंध में भक्तिनगर श्रद्धा वेलफेयर सोसायटी की सचिव पूजा मुख्तार ने कहा कि सोमवार रात को उक्त युवकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर तीस्ता कैनल में छलांग लगाने वाली एक युवती की जान बचाई थी। इस लिये हम अपनी संस्था की ओर से उन्हें सलाम करते हैं। इस महान कार्य के लिए उन्हें संबर्द्धना दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *