सिलीगुड़ी,3 मार्च(नि.सं.)।जादवपुर विश्वविद्यालय की घटना के बाद वाम संगठनों ने आज राज्य भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों का आह्वान किया। घटना को लेकर एसएफआई और एआईडीएसओ समेत विभिन्न वाम संगठन भी सिलीगुड़ी में सड़कों पर उतर आये है। इस घटना के विरोध में वेबकुपा सिलीगुड़ी कॉलेज यूनिट सिलीगुड़ी कॉलेज में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
सभी प्रोफेसर और प्रोफेसर एकजुट होकर वाम संगठन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। इस संबंध में संगठन के जिला अध्यक्ष प्रबीर कुमार मन्ना ने कहा कि राज्य भर के विभिन्न कॉलेजों में विरोध सभा आयोजित की गई है। जादवपुर विश्वविद्यालय में हमारे संगठन के सम्मेलन में वामपंथी छात्रों ने प्रवेश किया और शिक्षा मंत्री पर हमला किया। जिसके विरोध में हम आज विभिन्न स्थानों पर विरोध सभा कर रहे है।