सिलीगुड़ी, 25 अगस्त (नि.सं.)। हावड़ा-एनजेपी वंदे भारत एक्सप्रेस में यांत्रिक खराबी के कारण ट्रेन को रद्द कर दी गई। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आज यांत्रिक खराबी के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस को हावड़ा स्टेशन पर रद्द कर दिया गया। जिसके चलते यात्री विरोध करने लगे। इसके बाद यात्रियों को युवा एक्सप्रेस से भेजा गया।
बताया गया है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल वंदे भारत ट्रेन से मालदा में आने वाले थे,लेकिन ट्रेन रद्द होने के कारण राज्यपाल सीवी आनंद बोस युवा एक्सप्रेस से मालदा आये। ट्रेन के एनजेपी स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों ने अपना गुस्सा जाहिर किया।
यात्रियों का आरोप है कि ट्रेन करीब डेढ़ घंटे देर से पहुंची है। साथ ही ट्रेन में सही सेवा नहीं मिली है। दूसरी ओर, एनजेपी स्टेशन से हावड़ा जाने वाले यात्री भी जब स्टेशन पहुंचे तो वह भी हैरान हो गए। ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को परेशानी हुई। ट्रेन बदलने के कारण कमरा ढूंढने में दिक्कतें आई। यात्रियों की शिकायत है कि रेलवे ने इसके लिए किसी तरह का सहयोग नहीं किया।