यस तूफान का उत्तर बंगाल पर पड़ेगा असर! सिलीगुड़ी में की गयी जरूरी बैठक

सिलीगुड़ी, 24 मई (नि.सं.)। प्रशासकमंडली ने यस तूफान को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम में एक जरूरी बैठक की है। आज सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के सदस्यों ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक की। यह बैठक लंबे समय तक चली।


बैठक के बाद नगर प्रशासक गौतम देव ने कहा कि दो-तीन दिनों में उत्तरबंगाल में यस का असर होगा। इस बैठक में हमने यहां चर्चा की है कि तूफान से कैसे निपटा जाए। विभिन्न विभागों को तैयार रहने के लिये कहा गया है। नगर निगम की ओर से पानी की आपूर्ति सामान्य रखने के लिए कई पानी के टैंकर तैयार किया गया है।

पीएचई से करीब एक लाख पानी के पाउच के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं। यदि तूफान से कोई नुकसान हुआ है तो उक्त पानी को इलाकों में पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा नगर निगम में एक कंट्रोल रूम भी खोला जा रहा है। साथ ही खाद्य सामग्रियां भी तैयार किया जा रहा है।


गौतम देव ने कहा कि अगर आंधी-तूफान में कहीं पेड़ गिर जाता है तो तुरंत उक्त पेड़ को काट कर यातायात को सामान्य रखने का प्रयास किया जाएगा। कल फिर से यस तूफान को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम में एक और बैठक हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *