राजगंज,6 जनवरी (नि.सं.)। सरकारी यात्री बस और बाइक के बीच टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है।यह घटना सोमवार शाम सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के राजगंज के बंधुनगर संलग्न इलाके में घटी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार एक सरकारी बस यात्रियों को लेकर सिलीगुड़ी से जलपाईगुड़ी की ओर जा रही थी। तभी बंधुनगर संलग्न इलाके में सड़क पर तेज गति से आ रही एक बाइक ने सरकारी बस के पीछे टक्कर मार दी।
इस घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों की मदद से घायल को बरामद कर फूलबाड़ी के एक निजी अस्पताल में भेजा गया। सूचना मिलने के बाद भोरेर आलो थाने की पुलिस और फूलबाड़ी हाईवे ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को बरामद कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।