राजगंज,26 मार्च (नि.सं.)। राजगंज के नाकुगछ में घर के पास तालाब से एक युवती का शव रहस्यमय तरीके से बरामद होने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। ग्रामीणों ने आरोपी को फांसी देने की मांग में पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया है। राजगंज पुलिस ने शनिवार को यवुती की हत्या के आरोपी मोमिनुल इस्लाम को गिरफ्तार किया है।
ज्ञात हो कि करीब 10 माह पहले जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने के गरालबाड़ी इलाके के शोभागंज के निवासी मोमिनुल इस्लाम के साथ संन्यासीकाटा की निवासी नसीमा खातून की मोहर हुई थी। शुक्रवार को युवती की लाश रहस्यमय तरीके से घर के पास स्थित तालाब से बरामद किया गया था। इस घटना को लेकर संशय बना हुआ था। घटना के बाद मृतक के परिवार वालों ने थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने मोमिनुल को युवती की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर आज स्थानीय लोगों ने जोटियाकाली गाडरा राजकीय सड़क पर जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
खबर मिलते ही राजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद स्थानीय लोगों ने जाम हटाया। स्थानीय पंचायत सदस्य शौकत अली ने आरोपी के खिलाफ अनुकरणीय सजा की मांग की। राजगंज थाना पुलिस की ओर से बताया गया है कि आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है। आरोपी को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।