सिलीगुड़ी, 21 जनवरी (नि.सं.)। युवती को बंधक बनाकर जबरन यौन उत्पीड़न करने का एक सनसनीखेज मामला सिलीगुड़ी से सामने आई है। यह घटना सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा थाना क्षेत्र में घटी है। इस घटना के आरोप में महिला थाने की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम विशाल साहनी है। वह माटीगाड़ा थाना अंतर्गत खोलाईबख्त्री इलाके का निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, विशाल साहनी का एक 20 वर्षीय युवती से दोस्ती था। आरोप है की इस दोस्ती की आड़ में वह युवती को मिलने के लिए 9 जनवरी माटीगाड़ा इलाके में बुलाया था। जब युवती उससे मिलने पहुंची तो विशाल ने उसे बंधक बना लिया। आरोप है कि उसेक बाद दो दिन तक युवती का यौन उत्पीड़न किया।
तीसरे दिन युवती आरोपी के चंगुल से निकल कर घर पहुंची और परिवार को आप बीती बताई। इसके बाद पीड़िता के परिवार ने 13 जनवरी को महिला थाने में घटना के संबंध में एक लिखित शिकायत दर्ज कराया गया। इसके बाद महिला थाने की पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को माटीगाड़ा खोलाईबख्त्री से गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। महिला थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।