सिलीगुड़ी,22 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के स्वयंसेवी संस्था ऑप्टिक्स ने फूलबाड़ी को दुषणमुक्त करने में प्रदूषण मुक्त करने में सार्थक हुआ है। उनके विभिन्न प्रयासों के कारण सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी बैराज प्रदूषण मुक्त है।
इसके चलते बिना किसी बाधा के दूर दराज से आये प्रवासी पक्षी फूलबाड़ी बैराज में घूम रही है। इस बार उनका लक्ष्य ‘येलो ब्रेस्टेड बंटिंग’ पक्षी की रक्षा करना है।बंगाल में इस पक्षी का नाम ‘हलुदबुक बाघेरी’ है। है, लेकिन इस पक्षी के लिये जागरूकता की आवश्यकता है। जागरूकता लाने के लिये आज ऑप्टोपिक ने फूलबाड़ी में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक की।
संस्था के संयोजक दिपज्योति चक्रवर्ती के तत्वावधान में आयोजित उक्त बैठक में पुलिस प्रशासन से लेकर वनविभाग, सिंचाई विभाग समेत अन्य लोग उपस्थित थे।गौरैया की प्रजाति का यह ‘येलो ब्रेस्टेड बंटिंग’ पक्षी वर्तमान में विलुप्त होने के कगार पर है। दुनिया में इन पक्षियों की संख्या केवल दो से ढाई हजार है। सिलीगुड़ी से सटे कावाखाली में इस प्रजाति की पक्षी को देखा गया है।
इसके बाद से सिलीगुड़ी के उक्त स्वंयसेवी संस्था ने दुनिया में उक्त पक्षियों की अस्तित्व की रक्षा के लिए कड़ी मेहनत करना शुरू कर दिया है।संस्था के संयोजक तथा अध्यक्ष दीपज्योति चक्रवर्ती ने कहा कि ये पक्षी मुख्य रूप से कृषि भूमि की झाड़ियों में भोजन की तलाश में आते हैं।
हालांकि, लोग उन्हें अपने स्वार्थ के लिए झाडियों को काट रहे हैं।इसलिए झाड़ियों को बचाकर उक्त पक्षियों की रक्षा करना होगा।इसके लिये लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि उनका संगठन जागरूकता के लिये लगातार काम कर रहा है।