सिलीगुड़ी, 24 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के साथ चालाकी करना एक प्रमोटर को काफी भारी पर गया है। प्रमोटर शायद यह भूल गया था कि वर्तमान सिलीगुड़ी नगर निगम बोर्ड उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की स्टाइल में काम कर रही है। शहर में अतिक्रमण या फिर अवैध निर्माण दोनों को ही सिलीगुड़ी नगर निगम बदर्शात करने की मूड में नहीं है। जिसका नजारा सिलीगुड़ी नगर निगम के 45 नंबर वार्ड से सामने आई है। जहां नगर निगम ने अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंची और निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
बताया जा रहा है कि नगर निगम के 45 नंबर वार्ड में स्थित एक बहुमंजिला इमारत में पार्किंग एरिया को अवैध रूप से प्रमोटर ने दुकान बनाकर उसे किराए पर दे रखा था। इसके बाद शिकायत के आधार पर सिलीगुड़ी नगर नगर निगम ने यह कार्रवाई की है। सिलीगुड़ी नगर निगम के असिस्टेंट इंजीनियर ब्रिजित आईच ने बताया कि इस भवन के प्रमोटर ने पार्किंग एरिया को प्लान पास किया था। लेकिन पार्किंग एरिया को अवैध रूप से दुकान बनाकर किराए में दे रखा था। जिसकी शिकायत मिलने पर जांच के बाद आज अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है।