फूलबाड़ी, 27 नवंबर (नि.सं)। फुलबाड़ी के चतुरागछ इलाके में मवेशियों के शेड में काम करने वाले एक युवक का फंदे से झूलता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक युवक की पहचान बुद्ध राई (25) के रूप में हुई है। वह दार्जिलिंग का रहने वाला था। हालांकि, वह लंबे समय से फुलबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत के चतुरागछ इलाके में एक मवेशियों के शेड में काम कर रहा था।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आज सुबह मवेशियों के शेड के एक अन्य कर्मचारी ने सबसे पहले युवक के कमरे में फंदे से लटकी हुई लाश देखी। बाद में पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर एनजेपी थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए उत्तर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हालांकि उसका परिवार कुछ समय से युवक के साथ था, लेकिन वह कई दिनों से शेड में अकेला रह रहा था। एनजेपी थाने की पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।
