सिलीगुड़ी, 22 फरवरी (नि.सं.)। यंग इंडियंस की तरफ से महानंदा नदी की साफ-सफाई और क्लाइमेट चेंज पर आज से काम शुरू किया गया है। यंग इंडियंस के सदस्य और एक गैर सरकारी कॉलेज के छात्रों ने पूरे महानंदा की सफाई की गई।
इस दौरान यंग इंडियंस के सदस्यों ने कहा कि इस महानंदा नदी को उन लोगों ने ‘मां महानंदा’ नाम दिया है। सिलीगुड़ी की यह जीवन दायनी नदी है। यह नदी नाले में तब्दील हो गई है।
इसलिए नदी को बचाने और इसकी साफ सफाई रखना बहुत जरूरी है। वहीं, इसके अलावा उन लोगों की तरफ से जल्द ही क्लाइमेट चेंज के विषय पर महानंदा नदी किनारे पेड़ पौधे लगाये जायेंगे।
