नक्सलबाड़ी,24 दिसंबर(नि.सं.)। एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने मादक पदार्थ की तस्करी से पहले एक युवक को गिरफ्तार किया है।बताया गया है कि नक्सलबाड़ी के रथखोला इलाके में मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिलने पर एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवान मौके पर पहुंचे और युवक को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 180 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। आरोपी का नाम मोहम्मद इदुल है। वह नक्सलबाड़ी के तोताराम जोत का निवासी है। आरोपी को बाद में नक्सलबाड़ी पुलिस को सौंप दिया गया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।