सिलीगुड़ी में ऑटोमैटिक पिस्टल और दो राउंड जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 22 नवंबर (नि.सं)। दिल्ली कार ब्लॉस्ट के बाद हाई अलर्ट के तहत चल रही स्पेशल ड्राइव और नाका चेकिंग के दौरान प्रधान नगर थाना की पुलिस ने बीते देर रात जंक्शन संलग्न नामची बस स्टैंड से यूएस मेड एक ऑटोमैटिक पिस्टल और दो जिंदा राउंड कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम सागर मंगर (27) है। वह कालिंगपोंग का निवासी बताया गया है। पुलिस का कहना है कि वह सिलीगुड़ी में गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त था।


पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद ऑटोमैटिक पिस्टल की काले बाजार में काफी मांग है। इसकी कीमत डेढ़ से दो लाख रुपये तक होती है। प्राथमिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सागर मंगर यह पिस्टल बाहर से मंगाकर बीती रात सिलीगुड़ी में बेचने की फिराक में था। वह इसी उद्देश्य से बस स्टैंड क्षेत्र में घूम रहा था। लेकिन इससे पहले ही उसे पुलिस ने पकड़ लिया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की है।ताकि पूछताछ के बाद हथियार की तस्करी करने वाले गिरोह तक पुलिस पहुंच सके।आपको बता दे कि प्रधान नगर थाना की पुलिस ने पिछले 14 दिनों के भीतर यह दूसरी अग्नेयास्त्र बरामद की है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *