सिलीगुड़ी, 27 नवंबर(नि.सं)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की एसओजी और डीडी की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर 280 ग्राम ब्राउन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम नीरज थापा है। वह माटीगाड़ा थाना अंतर्गत विश्वास कॉलोनी का निवासी बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर नीरज थापा माटीगाड़ा चांदमुनि प्राथमिक स्कूल से करीब 100 मीटर की दूरी पर ब्राउन शुगर की सप्लाई करने के लिए संदिग्ध अवस्था में इधर-उधर घूम रहा था। इधर, गुप्त सूत्रों से इसकी भनक लगते ही एसओजी और डीडी की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद संदेह के आधार पर नीरज को रोककर उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान नीरज की पैंट की जेब में एक काले प्लास्टिक के बैग से 280 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसका बाजार मूल्य लाखों रुपये आंकी गई है।
नीरज थापा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कल उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं, एसओजी और डीडी की टीम इस ब्राउन शुगर तस्करी कांड में और कौन-कौन शामिल हैं। इसकी जांच में जुट गई है।
