सिलीगुड़ी, 10 दिसंबर (नि.सं)। देसी कट्टा की अदला-बदली से पहले एक युवक को पकड़ लिया गया है। सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा मौलानी के आमबाड़ी हाट इलाके में स्पेशल नाका सर्च चल रहा था। उसी समय SSB की 41वीं बटालियन के जवानों ने उक्त युवक को देसी कट्टा के साथ पकड़ा।बताया गया है कि पकड़ा गया युवक एक देसी कट्टा और एक राउंड कारतूस उत्तर दिनाजपुर से फांसीदेवा लाया था और इसे अदला-बदली करने की प्लानिंग कर रहा था। गिरफ्तार युवक का नाम रजाबुल मोहम्मद है। वह इस्लामपुर के रामगंज का रहने वाला है। बाद में SSB ने गिरफ्तार युवक को फांसीदेवा पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार युवक को बुधवार को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया है। आरोपी युवक नामजद अपराधी है।
