सिलीगुड़ी,19 सितंबर (नि.सं.)। फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर नौकरी ज्वाइन करने आये एक युवक को पकड़ा गया है। गुरुवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज परिसर में काफी गहमागहमी रही।
बताया जा रहा है कि इस दिन उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज निवासी मुश्ताक अली फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर ग्रुप डी के पद पर नियुक्ति के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल आये थे। युवक का एक रिश्तेदार भी उसके साथ था। उनके पास स्वास्थ्य विभाग का नियुक्ति पत्र था। इसी बीच नियुक्ति पत्र प्राचार्य को सौंपा गया तो संदेह उत्पन्न हो गया। ऐसी भर्तियां स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर अपलोड की जाती हैं। उनके वहां न होने पर प्रिंसिपल को शक हुआ। इसके बाद प्रिंसिपल ने उन्हें पकड़ कर मेडिकल चौकी पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की पूछताछ में मुश्ताक अली और उसके रिश्तेदार इमरान अली ने बताया कि उन्होंने डेढ़ लाख रुपये में नियुक्ति पत्र खरीदा था। गिरफ्तार दोनों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। इसके पीछे कौन है इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दूसरी ओर, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत साहा ने बताया कि एक युवक फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचा था। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।