सिलीगुड़ी, 27 नवंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के NJP थाने की पुलिस ने 300 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम गफ्फार शेख है। वह मालदा के कालियाचक इलाके का रहने वाला है।
बताया गया है कि बुधवार रात को गुप्त सूचना के आधार पर NJP थाने की पुलिस ने पोराझार मोड़ में छापेमारी अभियान चलाकर व्यक्ति को पकड़ा। जब व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 300 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसके बाद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, व्यक्ति मालदा से ब्राउन शुगर लाकर सिलीगुड़ी में बेचने का इरादा था। बरामद ब्राउन शुगर की बाजार मूल्य लाखों रुपया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
