सिलीगुड़ी, 2 नवंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी में एक युवक की रहस्यमयी तरीके से मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है। युवक सिलीगुड़ी के डांगीपाड़ा इलाके का रहने वाला था।
बताया जा रहा है कि युवक की खून से सनी शव सोमवार देर रात सिलीगुड़ी के देशबंधु चित्तरंजन दास फ्लाईओवर के पास सिलीगुड़ी थाने की एंटी-क्राइम विंग की पेट्रोलिंग वैन को मिली। पुलिस ने शव बरामद की और उसे सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भेज दिया। युवक के पास से मोबाइल फोन और डॉक्यूमेंट्स देखकर परिवार को इसकी सुचना दी गई।
परिवार के सूत्रों के मुताबिक, सद्दाम कल एक शादी में गया था। वह शादी से आधी रात के करीब घर लौट रहा था। किसी को समझ नहीं आ रहा कि यह घटना कैसे हुई। सद्दाम हुसैन का एक बच्चा है। इस पूरी घटना से परिवार वाले सदमे में है। सिलीगुड़ी पुलिस ने इलाके से CCTV फुटेज देखने के बाद पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।
