सिलीगुड़ी, 28 मई (नि.सं)। शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने और लाखों रुपये ऐंठने के आरोप में आशीघर चौकी की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम नील दे उर्फ मलय दे है। जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले आरोपी युवक की कोलकाता की रहने वाली एक युवती के साथ परिचय हुआ था। देखते ही देखते दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। आरोप है कि नील ने शादी का वादा कर कई बार युवती से शारारिक संबंध बनाया। इतना ही नहीं आरोपी ने युवती से लाखों रुपये भी ऐठ लिये। इसके बाद युवक युवती से दूरी बनाने लगा। आरोप है कि जब युवती ने अपने रुपए वापस मांगे तो युवक ने उसके साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की। जिसके बाद गत 16 तारीख को युवती ने आशीघर चौकी में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू करते हुए बीते कल आशीघर इलाके स्थित आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत के पेश किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।