राजगंज, 17 फरवरी(नि.सं)। सिलीगुड़ी फूलबाड़ी -२ नंबर ग्राम पंचयात के निवासी रंजू मिश्रा आर्थिक तंगी के कारण बिजली का बिल न भर पाने की वजह से घर में बिजली विभगा ने बिजली परिसेवा को बंद कर दिया। रंजू मिश्रा के बेटे रंजन मिश्रा इस बार माध्यिमक की परीक्षा देगा। लेकिन परिक्षा के कुछ ही दिन पहले बिजली विभाग ने बिजली काट दिया। जिसके चलते राजू को पढ़ाई में काफी समस्या हो रही थी।
इसको लेकर परिवार वाले भी काफी चिंतित थे। पढ़ाई में किसी तरह की कोई बाधा न हो इसके लिए रंजन अब रात को पास के क्लब में पढ़ने के लिए जाने लगा। इस बारे में खबर मिलते ही युवा तृणमूल कांग्रेस रंज मिश्रा के बेटे की सहायता करने के लिए सामने आए है। सोमवार को स्थानीय युवा तृणमूल कांग्रेस ने रंजू मिश्रा के बकाया बिजली के बिल को जमा करने के लिए रूपये दिये।
जिसके बाद अब उनके घर में पुन: बिजली परिसेवा चालु हो गयी है। परिवार वाले इससे काफी खुश है। गौरतलब है कि १० वर्ष पहले रंजन के पिता के गुजरने के बाद उसकी मां किसी तरह से अपना परिवार चला रही है।
स्थानीय पंचयात सदस्य हिरेन राय ने कहा कि बिजली का बिल जमा नहीं होने के कारण घर की बिजली परिसेवा को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद युवा तृणमूल कांग्रेस ने माध्यिमक परीक्षार्थी की सहायता के लिए मदद का बढ़ाया। रंजन की मां ने युवा तृणमूल कांग्रेस को धन्यवाद दिया है।