तृणमूल युवा अध्यक्ष गौतम गोस्वामी ने दो बहनों को रक्षाबंधन के मौके पर दिया प्यार भरा तोहफा

सिलीगुड़ी, 2 अगस्त (नि.सं.)। रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते का प्रसिद्ध त्योहार है, रक्षा का मतलब सुरक्षा और बंधन का मतलब बाध्य है।इसी को ध्यान में रखते हुए तृणमूल युवा अध्यक्ष गौतम गोस्वामी रक्षाबंधन से पहले भाईचारे के बंधन में बंधे।


बताया गया है कि फूलबाड़ी 1 नंबर अंचल के भालोबाषा मोड़ संलग्न इलाके में सायनी सरकार व अनन्या सरकार नामक दो बहने रहती है। इनके भाई नहीं है। लेकिन इस बार डाबग्राम-फूलबाड़ी युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष गौतम गोस्वामी उनके भाई बन कर सामने आये। सायनी व अनन्या सरकार गौतम गोस्वामी को राखी पहना कर काफी खुश है।

दोनों बहनों ने कहा कि उनका कोई भाई न होने कारण राखी पूर्णिमा के दिन उन्हें अपनी भाई की काफी कमी खलती थी। लेकिन इस साल वे गौतम गोस्वामी को राखी पहनकर बहुत खुश हैं।डाबग्राम-फूलबाड़ी ब्लॉक युवा अध्यक्ष गौतम गोस्वामी ने कहा कि बहनों की हर बात का ध्यान रखना भाइयों की ज़िम्मेदारी है। इसलिए आने वाले दिनों में एक भाई की तरह वे अपनी इन दो बहनों की हर संभव मदद करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *