जलपाईगुड़ी, 2 मार्च (नि.सं.)। राज्य की 108 नगर पालिकाओं में 27 फरवरी को हुए नगर पालिका चुनाव के नतीजे आज घोषित किए गए।चुनाव परिणामों के अनुसार अधिकांश नगर पालिकाओं पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है। जलपाईगुड़ी नगरपालिका के 25 में से 22 वार्डों में तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की है। सीपीआईएम ने एक सीट और कांग्रेस ने दो सीट जीती है, जबकि भाजपा को एक भी वार्ड नहीं मिला है।
25वार्डों में कौन-कौन वार्ड में किसने जीता है? देखें सूची
जलपाईगुड़ी नगर पालिका:
कुल वार्ड: 25
तृणमूल: 22
भाजपा: 00
सीपीआईएम: 01
कांग्रेस: 02
1 नंबर वार्ड में नीलाम शर्मा (तृणमूल)
2नंबर वार्ड में महुआ दत्त (तृणमूल)
3नंबर वार्ड में स्वरूप मंडल (तृणमूल)
4नंबर वार्ड में सरिता प्रसाद सा (तृणमूल)
5नंबर वार्ड में संदीप महतो (तृणमूल)
6नंबर वार्ड में सुब्रत पाल (तृणमूल)
7नंबर वार्ड में पापिया पाल (तृणमूल)
8नंबर वार्ड में सैकत चटर्जी (तृणमूल)
9 नंबर वार्ड में प्रमोद मंडल (तृणमूल)
10 नंबर वार्ड में दिनेश राउत (तृणमूल)
11 नंबर वार्ड में मानसी विश्वास (तृणमूल)
12 नंबर वार्ड में मनिंद्र बर्मन (तृणमूल)
13 नंबर वार्ड में लिपि सरकार (तृणमूल)
14 नंबर वार्ड में संदीप घोष (तृणमूल)
15 नंबर वार्ड में तपन बनर्जी (तृणमूल)
16 नंबर वार्ड में तिहास सीना गोस्वामी (तृणमूल)
17 नंबर वार्ड में दिलीप बर्मा (तृणमूल)
18 नंबर वार्ड में उत्तम बोस (तृणमूल)
19 नंबर वार्ड में लोपा मुद्रा अधिकारी (तृणमूल)
20 नंबर वार्ड में शुभ्रा देव (कांग्रेस)
21 नंबर वार्ड में तारक नाथ दास (तृणमूल)
22 नंबर वार्ड में पिंकू विश्वास (तृणमूल)
23 नंबर वार्ड में संचिता पंचानन धार (सीपीआईएम)
24 नंबर वार्ड में अमलान मुंशी (कांग्रेस)
25नंबर वार्ड में पौशाली दास (तृणमूल)