राजगंज, 9 अगस्त (नि.सं.)। 11 सूत्री मांगों के समर्थन में सीपीएम ने राजगंज बीडीओ ऑफिस में एक ज्ञापन सौंपा है। सारा भारत कृषक सभा, सारा भारत खेतमजूर यूनियन व सीटू की ओर से आज बीडीओ ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके बाद एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
ज्ञापन में नए कृषि कानूनों को निरस्त करने, श्रम संहिता और बिजली बिल को रद्द करने और पेट्रोलियम पदार्थों और दैनिक आवश्यकताओं की कीमतों में वृद्धि को रोकने सहित विभिन्न मांगें की गयी है।
संगठन का आरोप है कि केंद्र की जनविरोधी नीतियों का खामियाजा हर वर्ग के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इसके अलावा 100 दिनों के काम और आवास योजना सहित विभिन्न क्षेत्रों में सत्ताधारी दल के भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से आम आदमी परेशान हो गये है। संगठन का आरोप है कि इसकी जानकारी होने के बावजूद प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
इस दौरान सीपीएम राजगंज एरिया कमिटी के सचिव रतन राय, अमूल्य राय, मोक्ताल हुसैन, मजीदुल हक, सौकत अली समेत संगठन के अन्य नेता मौजूद थे।