13 नंबर वार्ड में चला रहा अवैध कॉल सेंटर

सिलीगुड़ी, 7 अक्टूबर (नि.सं.)।शहर की गली-मोहल्लों में कॉल सेंटर के नाम पर विभिन्न फ्रेंडशिप क्लब होने का मामला सामने आ रहा है। फ्रेंडशिप क्लब के बहाने ठगी का गौरखधंधा चल रहा है।आज 13 नंबर वार्ड के उधम सिंह सरानी में ऐसे ही एक कॉल सेंटर के सामने स्थानीय लोग और मीडिया पहुंचे।


इस दौरान कॉल सेंटर में शामिल कुछ लोगों ने पत्रकारों को रिश्वत देनेे का लालच दिया। हालांकि, हमारा कैमरा बंद नहीं हुआ। आज सुबह उक्त घर से कई युवतियों बाहर निकलते हुए देखा गया। बताया गया है कि कई युवकों का भी यहां आना जाना लगा रहता है।

पुलिस को इसकी जानकारी देने के बाद पुलिस ने कहा कि अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।जब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं होती तब तक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकती है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही 13 नंबर वार्ड के को-ऑडिनेटर मानिक दे पहुंचे।


उन्होंने कहा कि वार्ड में बार-बार प्रचार किया जाता है कि किसी को भी उचित दस्तावेजों के बिना मकान किराये पर न दी जाये।वह जल्द ही घर के मालिक बुलायेंगे और कॉल सेंटर के के आड़ में क्या चल रहा है इसकी भी जांच करेंगे।

अब यहां एकमात्र सवाल यह है कि अगर कॉल सेंटर वैध है तो वे लोग पत्रकारों को चुप कराने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?पूरे शहर में रोजाना एक-एक फ्रेंडशिप क्लबों का सुराग मिल रहा है। हालांकि, अब सवाल यह है कि पुलिस प्रशासन अभी भी उदासीन क्यों है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişcasibom girişdeneme bonusubaywin girişmatadorbet girişcasibomgrandpashabet giriş