सिलीगुड़ी, 30 जुलाई (नि.सं.)। 14 दिनों के लाॅकडाउन के बाद आज से सिलीगुड़ी के विधान मार्केट खुल गया है। लाॅकडाउन की वजह से मार्केट बंद होने के कारण व्यवसायियों को भारी झटका लगा था। व्यवसासियों ने व्यवसा के साथ-साथ खुद को स्वस्थ रखने के लिये लॉकडाउन का समर्थन कर विधान मार्केट को बंद रखा गया था।
वहीं, व्यवसायियों ने कहा कि विधान मार्केट में खरीदार ज्यादातर शहर के बाहर से आते है। इसलिए जब तक बाहर से आने वाले पर्यटक सिलीगुड़ी नहीं आते तब तक उन्हें व्यापार में आशा की उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है।उन्होंने यह भी कहा कि वे लोग सभी सुरक्षा नियमों के मान कर व्यापार कर रहे हैं।