सिलीगुड़ी, 24 अगस्त (नि.सं.)। उत्तरबंग सफाई कर्मचारी समिति की ओर से और सिलीगुड़ी नगर निगम के सहयोग से 14 नंबर वार्ड अंतर्गत हरिजन बस्ती में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है। प्रशासक गौतम देव ने रिबन काटकर इस शिविर का उद्घाटन किया।
बताया गया है कि आज करीब 200 सफाई कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। इस संबंध में उत्तरबंग सफाई कर्मचारी समिति के सह अध्यक्ष ने कहा कि उत्तरबंग सफाई कर्मचारी समिति की ओर से नगर निगम में आवेदन दिया गया था। इसके बाद इस शिविर का आयोजन किया गया है।