सिलीगुड़ी,1 दिसंबर (नि.सं.)। सनातन संस्कृति संसद के तत्वावधान में 15 दिसंबर को कावाखाली के मैदान में लाखों कंठों में गीता पाठ का आयोजन होने जा रहा है। इससे पहले कावाखाली मैदान में खंभ पूजन किया गया। विभिन्न अनुष्ठानों के माध्यम से कुरूक्षेत्र से लाई गई मिट्टी और विभिन्न तीर्थ स्थलों से जल कावाखाली मैदान में चढ़ाकर खंभ पूजन किया गया। इस दौरान सनातन सांस्कृतिक संसद के अध्यक्ष स्वामी प्रदीप्तानंद महाराज, गौड़ीय मठ के संन्यासी भक्तिवेदांत स्वजन महाराज और अन्य लोग उपस्थित थे।
प्रदीप्तानंद महाराज ने कहा कि मानव सभ्यता के पतन, चारों ओर व्यभिचार, भ्रष्टाचार और बलात्कार की इस स्थिति में केवल श्रीमद्भागवत गीता ही हमारा मार्गदर्शन करेगी। श्रीमद्भगवद्गीता से ही मानव सभ्यता आगे बढ़ेगी।दूसरी ओर, गौड़ीय मठ के संन्यासी भक्तिवेदांत स्वजन महाराज ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के बारे में खुलकर बात की।