सिलीगुड़ी, 9 जनवरी (नि.सं.)। आगामी 19 जनवरी से 15वां सुकना गोल्डकप टूर्नामेंट आयोजित होने जा रहा है, जिसका फाइनल मैच 9 फरवरी को खेला जायेगा। इस बार प्रतियोगिता में 20 टीमें भाग ले रही हैं।
आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में सुकना गेम्स एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव सुरेन प्रधान, अध्यक्ष अशोक प्रधान, सुकना गोल्डकप की आयोजक कमिटी के श्यामा थापा, नेशनल फुटबॉलर रेनू भूटिया ने एक पत्रकार सम्मेलन किया। इस दौरान सुकना गेम्स एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक प्रधान ने कहा कि टूर्नामेंट की विजयी टीम को दो लाख और रनर्स अप टीम को एक लाख रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। इसके अलावा तीसरे और चौथे स्थान पर आने वाली टीमों को भी पुरस्कृत करने पर विचार किया जा रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि पुरानी टीमों के अलावा इस बार कुछ नयी टीमें भी टूर्नामेंट में भाग ले रही है। पहली बार इस प्रतियोगिता में इंडियन नेवी की एक टीम भाग लेगी। यह टीम कोची से आयेगी। इसके साथ ही श्याम थापा नी एकाडमी केशराम फुटबॉल एकाडमी और बांग्लादेश, नेपाल से टीमें भी प्रतियोगिता का हिस्सा बनेगी। सुकना गेम्स एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव सुरेन प्रधान ने कहा कि उत्तर बंगाल के खिलाड़ियों पर इस बार ज्यादा ध्यान दिया जायेगा।