सिलीगुड़ी,14 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के विधान मार्केट व्यवसायी समिति के तहत दुकानों के मालिकाना की मांग में 16 अगस्त को विधान मार्केट 24 घंटे के लिए बंद रहेगा। विधान मार्केट व्यवसायी समिति ने पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी है।
बताया गया है कि 16 अगस्त को सुबह 11 बजे सिलीगुड़ी के मुख्य सड़क से एक महारैली निकाली जाएगी जो विधान रोड होते हुए विभिन्न मार्गो की परिक्रमा कर विधान मार्केट में जाकर संपन्न होगी। इस संबंध में विधान मार्केट व्यवसायी समिति के सचिव बापी साहा ने कहा कि 16 अगस्त को मार्केट बंद रहेगा। आज सांसद से बातचीत हुई है। उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि वह इस मामले को संसद और राज्य विधानसभा में उठाएंगे।
दूसरी ओर, आज दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्ट ने विधान मार्केट व्यवसायी समिति में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान सांसद ने डॉ. बिधान चंद्र राय और नेताजी सुभाष चंद्र की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बाद में सांसद ने विधान मार्केट व्यवसायी समिति के कार्यालय में व्यवसायी संगठन के साथ एक बैठक की। इस मौके पर राजू बिस्ट ने कहा विधान मार्केट के मालिकाना का मुद्दा विधायक के माध्यम से विधान सभा में उठाया जाएगा।
मैं भी व्यक्तिगत रूप से इसे संसद में उठाउगा। साथ ही भारत सरकार के माध्यम से राज्य सरकार और राज्यपाल को इसकी जानकारी दी जायेगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में रोहिंग्याओं को पट्टा दिया जाता है तो विधान मार्केट में व्यवसायियों को पट्टा क्यों नहीं दिया जाएगा।