सिलीगुड़ी, 25 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी शहर को मादक मुक्त राह पर चल रही है। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने शहर को मादक मुक्त करने के लिए ‘से नो टू ड्रग्स’ अभियान छेड़ रखी है। इसी के तहत एक बार फिर बीती रात एसओजी और प्रधान नगर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर करोड़ों रूपये की ब्राउन शुगर के साथ महिला सहित दो को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम मोसिदुर रहमान और महिला अनोवारा खातून है। जिसमे मोसिदुर रहमान मालदा का और अनोवारा खातून इस्लामपूर का निवासी है, लेकिन वर्तमान में वे माटीगाड़ा बिस्वास कॉलोनी की निवासी बताई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार एसओजी ने गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर सिलीगुड़ी जंक्शन स्थित एक लॉज में रेड की। जहां पर तलाशी के दौरान दोनों के पास से 1 किलो 100 ग्राम ब्राउन शुगर और 3 लाख रुपये नकद बरामद किया गया।
इसके बाद एसओजी ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रधान नगर थाने को सौंप दी। बरामद ब्राउन शुगर की कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपया बताया गया है। प्रधान नगर थाना ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है।
