सिलीगुड़ी, 27 जुलाई (नि.सं.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने तेनजिंग नार्गे बस स्टैंड से एक व्यक्ति को 200 पीस अवैध कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम आलोक शर्मा (30) है। वह मयनागुड़ी का निवासी है।
फ़िलहाल आगे की कार्रवाई के लिए एसओजी ने आरोपी को जब्त समानों के साथ प्रधान नगर थाना को सौप दिया है। वहीं, प्रधान नगर थाना थाना पुलिस ने आरोपी पर ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है।