राजगंज, 6 अक्टूबर (नि.सं.)। आमबाड़ी में एक बिस्किट फैक्ट्री के मजदूरों ने 20 फीसदी बोनस की मांग को लेकर आज फैक्ट्री के सामने धरना प्रदर्शन किया। आरोप है कि मालिक पक्ष ने बिना किसी नोटिस के फैक्ट्री भी बंद कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त फैक्ट्री में करीब 150 मजदूर काम करते है। मंगलवार को बोनस के मुद्दे पर वार्ता विफल रहने पर आज बैठक होनी थी।लेकिन मालिक पक्ष बैठक में नहीं पहुंचे। इसलिए मजदूरों ने फैक्ट्री के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
श्रमिक यूनियन के जिला सचिव तपन डे ने कहा कि मजदूरों ने 20 प्रतिशत बोनस की मांग की है जबकि फैक्ट्री के तरफ से 8.33 प्रतिशत बोनस दिया जा रहा है। वहीं, आज की बैठक में शामिल होने का आश्वासन देने के बाद भी मालिक पक्ष नहीं पंहुचा। उल्टे कारखाना बंद कर दिया गया। मजदूरों को सितंबर का वेतन भी नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की सूचना जिला श्रम विभाग को दी जाएगी।
दूसरी तरफ, फैक्ट्री के मालिक बिनीत अग्रवाल ने फोन पर बताया कि सरकार के नियमानुसार 9 साल से 8.33 की दर से मजदूरों को बोनस दिया जा रहा है। लेकिन इस साल मजदूर 20 फीसदी बोनस की मांग कर रहे है। जो देना असंभव है।