सिलीगुड़ी, 30 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और बागडोगरा पुलिस ने बुधवार रात संयुक्त अभियान चलाकर एक ड्रग्स पैडलर को 20 लाख रुपये की ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर का नाम सुजन मंडल (30) है। वह मालदा जिले के कालियाचक का निवासी है।
जानकारी के अनुसार, बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर बागडोगरा के बिहार मोर पर अभियान चलाया गया। इस दौरान एक संदिग्ध को पकड़कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के पास 102 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जब्त ब्राऊन शुगर का अनुमानित बाजार मूल्य 20 लाख रुपये बताया जा रहा है। बागडोगरा पुलिस आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है।