24 नंबर वार्ड में बैनर फाड़ने को लेकर माहौल गरामाया

सिलीगुड़ी, 8 जनवरी (नि.सं.)। नगर निगम चुनाव का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सिलीगुड़ी में राजनीतिक माहौल गर्म होता जा रहा है। साथ ही चुनाव प्रचार के बैनर-पोस्टर फाड़ने का सिलसिला भी शुरु हो गया है। आज 24 नंबर वार्ड में माकपा उम्मीदवार इंद्रजीत चंद और निर्दलीय उम्मीदवार विकास सरकार के चुनाव प्रचार के बैनर फटे पाए गए।


बताया गया है कि आज सुबह माकपा प्रत्याशी इंद्रजीत चंद और निर्दलीय प्रत्याशी विकास सरकार के समर्थकों ने 24 नंबर वार्ड के भरतनगर एथलेटिक क्लब के किनारे दो बैनर फटा हुआ देखा।

इस संदर्भ में 24 नंबर से वामपंथी उम्मीदवार इंद्रजीत चंद ने कहा कि विपक्ष माकपा से चुनाव हारने के डर से इस तरह की हरकत करने कर है। दूसरी ओर, 24 नंबर वार्ड के निर्दलीय प्रत्याशी विकास सरकार ने दावा किया कि सत्ताधारी दल के आदेश के बाद ऐसा किया गया है।


हालांकि, 24 नंबर वार्ड से तृणमूल उम्मीदवार प्रतुल चक्रवर्ती ने विकास सरकार द्वारा लगाए गए आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताते हुए तृणमूल के खिलाफ साजिश का दावा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *