नई दिल्ली, 22 मार्च। भारतीय रेल ने कोरोना वाइरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी पैसेंजर ट्रेन को 31 मार्च तक रद्द कर दी है। यानी, उस दिन तक पूरे देश में कोई ट्रेन नहीं चलेगी, जिससे मुसाफ़िर कहीं आ-जा सकें। वहीं माल गाड़ियों को इससे बाहर रखा गया है।
कोलकाता मैट्रो की गाड़ियाँ रविवार की रात तक ही चलेंगी। रेलवे बोर्ड ने 13 मार्च तक ट्रेन में यात्रा करने वाले 12 मुसाफ़िरों से 16 लोगों के संक्रमित होने के बाद यह कदम उठाया है।