सिलीगुड़ी, 6 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 31 नंबर वार्ड के सीपीएम के चुनाव कार्यालय में तोड़फोड़ करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ उठे है। घटना को लेकर माकपा नेताओं ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
आरोप है कि स्थानीय कुछ तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बुधवार शाम को 31 नंबर वार्ड के स्कूल मोड़ स्थित सीपीएम के चुनाव कार्यालय में तोड़फोड़ की। आरोप है कि महिला कर्मियों को धमकी भी दी गई। इसके बाद माकपा नेताओं ने घटना के विरोध में आवाज उठाई। साथ ही एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है।
इस संबंध में सीपीएम के दार्जिलिंग जिले के सचिव समन पाठक ने कहा कि तृणमूल इस तरह की गतिविधियां कर रही है क्योंकि उन्हें पता है कि वे चुनाव हार जाएंगे। वहीं, तृणमूल ने घटना से इनकार किया है।
