सिलीगुड़ी, 9 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में इस बार सिलीगुड़ी का 33 नंबर वार्ड सुर्खियों में है। इस वार्ड से पूर्व पर्यटन मंत्री गौतम देव तृणमूल के लिए लड़ रहे हैं, जबकि सीपीआईएम से पूर्व पार्षद आसिम साहा मैदान में हैं। दोनों पार्टियों के उम्मीदवार उनके समर्थन में जमकर प्रचार कर रहे हैं।
वहीं, उक्त वार्ड से बिजन सरकार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। बिजन सरकार ने आज सुबह वार्ड में घर-घर जाकर प्रचार किया और लोगों को उनके समर्थन में मतदान करने की अपील की। उन्होंने नगर निगम चुनाव जीतकर वार्ड की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने का भी वादा किया।
