सिलीगुड़ी, 4 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 36 नंबर वार्ड अंतर्गत शांतिनगर युवक समिति क्लब में नगर निगम के सहयोग से कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। बताया गया है कि इस शिविर में 0-12 वर्ष की आयु के बच्चों की माताओं और 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई।
आज उक्त शिविर में 200 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गयी। वार्ड के पूर्व पार्षद आलोक भक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना लोगों के घर जाकर टीकाकरण कराना है। इसलिए ऐसी पहल की गई है।