सिलीगुड़ी, 6 जनवरी (नि.सं.)। तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी दुलाल दत्त ने सिलीगुड़ी नगर निगम के 38 नंबर वार्ड में चुनाव प्रचार किया है। उन्होंने राज्य चुनाव आयोग की पाबंदियों को मान कर आज सुबह वार्ड में घर-घर जाकर प्रचार किया।दुलाल दत्ता ने कहा कि मुझे आम लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। यहां विरोध जैसी कोई बात नहीं है।