सिलीगुड़ी, 10 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के लापता चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) का तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। फिलहाल, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट ने एक विशेष टीम बनाकर जांच शुरू कर दी है। इस टीम का खुद पुलिस कमिश्नर नेतृत्व कर रहे हैं।
वहीं, बिहार व सिक्किम पर भी नजर रखी गयी है। गौरतलब है कि गत मंगलवार से पंजबीपाड़ा के निवासी किशन अग्रवाल लातपा हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के लिये उनके परिवार वालों को फोन कर पांच करोड़ की मांग की थी, जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने सिलीगुड़ी के विभिन्न जगहों के सीसीटीवी फूटेज खंगालने शुरू कर दिये हैं।
इधर, गुरूवार शाम को किशन अग्रवाल के परिवार वालों से राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वे उनके परिवार के साथ हैं, सभी प्रकार का सहयोग किया जायेगा।