सिलीगुड़ी,9 मई (नि.सं.)। राशन में घटिया क्वालिटी आटा देने का आरोप का सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत 40 नंबर वार्ड के एक राशन डीलर के खिलाफ उठे है। इस आरेाप को लेकर शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने 40 नंबर वार्ड अंतर्गत प्रधान मोड़ स्थित उक्त राशन दुकान के सामने विरोध-प्रदर्शन किया।
स्थानीय एक निवासी माला राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि राशन में दिये गये आटे में प्लास्टिक है। आटा गूंथने के वक्त पानी डालने के साथ-साथ आटा प्लास्टिक की तरह सख्त हो जाता है। इसके बाद रोटी पकाते समय रोटी में आग लग जाती है। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही भक्तिनगर पुलिस व स्थानीय पार्षद घटनास्थल पर पहुंचे।
वहीं, राशन डीलर जगदीश चंद्र सरकार ने कहा कि आटे में एक केमिकैल दिया रहता है। इसलिए रोटा पकाते वक्त ऐसा हो रहा है। हालांकि, आटे में कोई प्लास्टिक नहीं है।