सिलीगुड़ी,10 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 43 नंबर वार्ड के उम्मीदवार सुखदेव महतो के समर्थन में आज टोटो रैली निकाली गई। इस रैली में करीब दस से ज्यादा टोटों शामिल थे।
मिली जानकारी के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव महतो के समर्थकों ने टोटो पर तृणमूल कांग्रेस का झंडा लगाकर पूरे वार्ड में प्रचार किया गया। प्रचार के दौरान सभी टोटो को खाली रखा गया था। बताया जा रहा है कि ऐसा कोरोना को देखते हुए किया गया था।