सिलीगुड़ी, 6 जनवरी (नि.सं.)। जैसे-जैसे चुनाव का दिन नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक माहौल गर्म होते जा रहा है। सिलीगुड़ी के 4 नंबर वार्ड में तृणमूल उम्मीदवार का चुनावी बैनर फाड़ने का आरोप भाजपा के खिलाफ उठे है।
बताया गया है कि इस वार्ड से परिमल मित्र तृणमूल प्रत्याशी बने हैं। विगत समय में परिमल मित्र सीपीएम के पूर्व पार्षद रह चुके हैं। अब वह सीपीएम छोड़कर तृणमूल में शामिल हो गए हैं। गुरुवार को तृणमूल उम्मीदवार परिमल मित्र ने भाजपा के खिलाफ बैनर फाड़ने का आरोप लगाया है। फिलहाल इस संबंध में थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है।
वहीं, 4 नंबर वार्ड के भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने तृणमूल पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 4 नंबर वार्ड में भाजपा की जीत पक्की है, यह जानकर तृणमूल कार्यकर्ता अपनी ही बैनर और पोस्टरों को फाड़कर लोगों का समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रही है। लेकिन लोग किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे।