सिलीगुड़ी, 6 जनवरी (नि.सं.)। नगर निगम चुनाव से पहले लेकर सभी राजनीतिक दलों ने जोर-शोर से प्रचार शुरू कर दिया है। सभी पार्टियों के उम्मीदवार सुबह से ही प्रचार कर रहे हैं।
आज तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी परिमल मित्र ने 4 नंबर वार्ड में घर-घर जाकर प्रचार किया। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि माकपा के युवा उम्मीदवार सौरव सरकार बाहरी हैं। इसलिए लोग उसका समर्थन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी जीत निश्चित है।