सिलीगुड़ी, 21 जनवरी (नि.सं.)। पेशे से एक म्यूजिशियन उमेश गोपीनाथ जाधव ने गत 9 अप्रैल 2019 को कर्नाटक के सीआरपीएफ कैंप से पुलवामा में शहीद भारतीय वीर जवानों को सम्मान देने के उद्देश्य से एक यात्रा शुरू की है। इस यात्रा के तहत वे आज सिलीगुड़ी पहुंचे। सिलीगुड़ी के रानीडांगा सीआरपीएफ कैंप में उमेश गोपीनाथ जाधव ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और डीआईजी के साथ फ्लैग ऑफ किया।
उमेश गोपीनाथ जाधव पिछले 10 महीनों में तकरीबन 52 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 22 राज्यों से 30 भारतीय शहीद वीर जवानों के घर से मिट्टी संग्रहित की है।
उमेश गोपीनाथ जाधव आज असम के लिये रवाना हो गये। 14 फरवरी को पुलवामा हमले का 1 वर्ष पूरा होने वाला है। इस उपलक्ष्य में पुलवामा में भारत का एक नक्शा बनेगा, जिसे उमेश गोपीनाथ द्वारा संग्रहित शहीदों के घरों की मिट्टी से तैयार किया जाएगा।
सिलीगुड़ी में आज उमेश गोपीनाथ जाधव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य पुलवामा, कारगिल और अन्य कई हमलों में शहीद हुए भारतीय वीर जवान सैनिकों को सही मायने में सम्मान देना है। युवाओं में देश प्रेम बढ़ाने एवं भारतीय वीरों के प्रति सम्मान जगाने के लिए यह यात्रा उन्होंने शुरू की है। उनकी यह यात्रा 9 अप्रैल को खत्म होगी।