सिलीगुड़ी, 9 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के बागराकोट में आज एक कार्यक्रम में 60 युवक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए। बताया गया है कि आज विभिन्न पार्टियों को छोड़ लगभग 60 युवाओं ने तृणमूल का दामन थामा।
तृणमूल के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष रंजन सरकार और 18 नंबर वाड के को-ऑडिनेटर निखिल सहानी ने सभी को पार्टी का झंडा थमाकर पार्टी में शामिल किया। युवाओं ने कहा कि वे लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काम से प्रेरित होकर तृणमूल में शामिल हुए है।