सिलीगुड़ी, 22 जनवरी (नि.सं.)।राज्य सरकार ने राज्य के पुस्तकालयों के नवीनीकरण करने की योजना बनाई है।राज्य सरकार के पुस्तकालय विभाग ने पहले से ही कई पुस्तकालयों को एक नया रूप दिया हैै।शुक्रवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के 37 नंबर वार्ड स्थित एक पुरानी लाइब्रेरी को भी नया रूप दिया गया है।
1982 में निर्मित ‘माणिक बंधोपाध्याय स्मृति पाठागार’ लाइब्रेरी की बेहाल दशा थी।वहां रखी लगगभग सभी किताबें खराब हो रही थी। राज्य पुस्तकालय विभाग ने उक्त पुस्तकालय को नवीनीकरण करने की पहल की। आज पुस्तकालय का उद्घाटन राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने किया।
इस दौरान रंजन शील शर्मा और जलपाईगुड़ी जिला के पुस्तकालय अधिकारी सैकत गोस्वामी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।मंत्री गौतम देव ने कहा कि ई-लाइब्रेरी के चलते पुस्तक-प्रेमी पुस्तकालय से वंचित हो रहे है। इसके अलावा, पुस्तकालय की किताबें रखरखाव के कारण खराब हो रहे है।