खोरीबाड़ी,11 दिसंबर (नि.सं)। अंधेरे का फायदा उठाकर ड्रग्स की तस्करी की योजना बनाई गई थी। उससे पहले बिहार से ड्रग्स को लेकर खोरीबाड़ी पहुंचे उक्त व्यक्ति SSB के हत्थे चढ़ गया है।
बताया गया है कि गिरफ्तार व्यक्ति घोषपुकुर-खोरीबाड़ी स्टेट रोड के डुमरिया इलाके में ड्रग्स की तस्करी की योजना बना रहा था। SSB ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 103 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। बाद में SSB ने गिरफ्तार व्यक्ति को ड्रग्स की तस्करी के आरोप में हिरासत में लेकर खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने SSB की शिकायत के आधार पर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद समीम है। वह बिहार के किशनगंज का रहने वाला है। गिरफ्तार व्यक्ति को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत भेज दिया गया है। खोरीबाड़ी पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
