फुलबाड़ी, 27 अप्रैल (नि.सं.)। फुलबाड़ी में दिन-दहाड़े छिनतई की घटना से सनसनी फैल गई। बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला का बैग छीन लिया और फरार हो गए। सिलीगुड़ी संलग्न फुलबाड़ी बटालियन मोड़ इलाके में रविवार दोपहर सनसनीखेज छिनतई की घटना घटी है। बताया गया है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने फूलबाड़ी के पुरबधनतला निवासी अनिमा दास का बैग छीन लिया और फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, फूलबाड़ी के पूर्वधानतला निवासी अनिमा दास और अनीता महंतो नामक दो बहनें घर से सिलीगुड़ी के लिए निकली थी। जैसे ही दोनों बहनें फुलबाड़ी के बटालियन मोड़ के पास पहुंची पीछे से तेज गति से बाइक पर सवार दो युवक उनका बैग छीनकर फरार हो गया। बैग में कुछ नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।